बिजली कर्मचारियों के समर्थन में राज्य कर्मचारी
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:बिजली कर्मचारियों पर लगे एस्मा, बर्खास्ती और बाकी कार्रवाई के मामले में राज्य कर्मचारी भी मैदान में कूद पड़े है। शुक्रवार को राज्य कर्मचारियों के साथ निकाय और निगमों के कर्मचारी इस मामले में प्रदर्शन करेंगे। सरकार से बिजली कर्मचारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई को हटाने की मांग की जाएगी। उसके बाद भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो बड़ा और जरूरत पड़ने पर कार्य बहिष्कार से लेकर हड़ताल पर जाने की कार्रवाई भी की जाएगी।
दरअसल, बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के बाद ऊर्जा मंत्री ने घोषणा किया था कि कोई कार्रवाई नहीं होगी। उसके बाद भी निलंबन, निष्कासन और एफआईआर की कार्रवाई जारी है। इसको लेकर एक मंच बनाया गया है। मंच के संयोजक अमरनाथ यादव का कहना है कि बिजली कर्मियों के उत्पीड़न के विरोध में प्रदेश के सभी कर्मचारी महासंघ और कर्मचारी संयुक्त परिषद एक साथ आ गए हैं।