उत्तर प्रदेशराज्य
इंदिरानगर में मकान का ताला तोड़ लाखों की चोरी
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :इंदिरानगर में चोर एक मकान का ताला तोड़कर 80 से 90 लाख रुपये के जेवर व नगदी चोरी कर ले गए। सेक्टर-13 इंदिरानगर निवासी सतीश सिंह के मुताबिक मां की तबीयत खराब होने पर वह अपने मूल निवास असंदरा, बाराबंकी गए थे।
सतीश के मुताबिक शुक्रवार शाम वापस लौटे तो घर का ताला टूटा मिला। भीतर जाने पर सारा सामान बिखरा था। चोर अलमारी तोड़कर लाखों के जेवर चोरी कर ले गए थे। पीड़ित का कहना है कि अलमारी में सोने-चांदी के कीमती जेवर रखे थे। पत्नी के आने के बाद वह पूरी लिस्ट पुलिस को सौंपेंगे। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर एफआइआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है। सीसी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चोरों को दबोच लिया जाएगा।