अमेरिका में कंट्रोल से बाहर हो रहा कोरोना संक्रमण
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ : कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। देश में कोरोना वायरस के रोजाना रिकॉर्ड संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। बीते 24 घंटे में 2 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। यह 21 वीं बार है जब देश ने एक दिन में 2,000 से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका ने मंगलवार को 2,146 मौत हुई है, जो कि मई के बाद से कोरोना के कारण सबसे अधिक मौत है। इसके साथ ही कोरोना महामारी के कारण देश में मरने वालों की संख्या 2 लाख 59 हजार 925 हो गई है। वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1 लाख 72 हजार 935 नए मामले सामने आए हैं, जिसको मिलाकार संक्रमितों की कुल संख्या 1 करोड़ 25 लाख 91 हजार 163 हो गई है।
महामारी की दूसरी लहर से निपटने के लिए कई राज्यों ने एक बार फिर नाइट कफ्र्यू लगा दिया है। जबकि कई प्रांतों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। कैलिफोर्निया के गवर्नर ने एक आदेश जारी कर लोगों से कहा है कि वे रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक घरों से बाहर नहीं निकलें। ओहियो के गवर्नर ने भी प्रांत में इस तरह के उपाय किए हैं।