कुशीनगर में मर्डर,गला रेतकर बुजुर्ग की हत्या
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मंगलवार रात घर के बाहर सो रहे एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। परिवार वालों ने रंजिशन घटना को अंजाम देने का शक जताया है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की है। बुजुर्ग के चेहरे व सिर पर गहरे घाव के निशान मिले हैं। पुलिस परिवार वालों से पूछताछ करने में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
चेहरे व गर्दन पर किए गए चार वार
अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के जलकपुरवा गांव निवासी 60 साल के कुंज बिहारी मौर्य मंगलवार की रात में अपने घर के बाहर बने अहाते में सो रहे थे। रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच अचानक चीख की आवाज सुनाई तो पत्नी देवी की नींद खुली। वह भागकर अहाते में पहुंची तो कुंज बिहारी का खून से लथपथ शव पड़ा था।
एक घंटे की देरी से पहुंची पुलिस
लेकिन पुलिस सुबह पांच बजे के आसपास गांव पहुंची। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कुंजबिहारी के बेटे अजय लाल मौर्य ने पुलिस को तहरीर दी है। आरोप है कि गांव निवासी रामनिवास सिंह और दो अन्य से रंजिश चल रही है।