कुएं में गिरने से मौत
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ । उत्तर प्रदेश के बहराइच में छह वर्ष के मासूम समेत दो लोग कुएं में गिर गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला जा सका। हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल भेजा गया, जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मामला फखरपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत के ग्राम हैबतपुर का है। ग्रामीणों के मुताबिक, अशोक उर्फ कल्लू पुत्र विक्रम(35), आदित्य पुत्र जसवंत (6) मंगलवार रात लगभग आठ बजे एक साथ कुएं में गिर गए। सूचना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोंगों की मदद से तलाश शुरू की गई। लगभग दो घंटे कड़ी मशक्कत करने के बाद दोनों को बाहर निकाला गया। गंभीर हालत में अस्पताल भेज दिया गया, जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।