उत्तर प्रदेशराज्य

बढ़ते मामलों पर स्‍वास्‍थ्‍य महकमा अलर्ट

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लगातार बढ़ते हुए कोरोना मामलों पर स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी में कमर कस ली है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी निजी और सरकारी अस्पतालों को तैयार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने निजी अस्पतालों को बाहर से आने वाले व्यक्तियों की आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य करने और पाजिटिव पाए जाने पर जिनोम सीक्वेंसिंग कराने का निर्देश भी दिया है।

कोरोना के बढ़ते मामले पर लखनऊ का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। 

सीएमओ डा. मनोज अग्रवाल ने निजी अस्पतालों में ट्रायज एरिया और कोरोना के लिए अलग वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलवा उन्हें यह निर्देश भी दिया गया है कि किसी भी मरीज की आरटी-पीसीआर जांच में संक्रमित पाए जाने पर उसे अस्पताल में ही प्राथमिक उपचार दिया जाए। यदि मरीज को रेफर किया जाना हो तो उस स्थिति में संबंधित सरकारी अस्पताल में बेड की उपलब्धता की पूरी जानकारी के बाद ही मरीज रेफर किया जाए।उन्होंने यह भी कहा है कि कोविड रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद मरीज को सामान्य वार्ड में स्थानांतरित किया जाए। कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में मास्क और अन्य कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन करने का आदेश जारी किया है। अस्पताल में सभी डाक्टरों, मरीजों, तीमारदारों और स्टाफ को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

Related Articles

Back to top button