अखिलेश यादव के करीबियों के ठिकानों पर छानबीन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:आयकर विभाग ने सोमवार को तीसरे दिन भी समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबियों के ठिकानों पर अपनी छानबीन का सिलसिला जारी रखा। आयकर विभाग ने इस दौरान कई और संपत्तियों की जानकारी जुटाई है। आयकर विभाग कई बैंक लाकर खंगालने की तैयारी भी कर रहा है। इसके लिए बैंकों से संपर्क किया गया है। आयकर विभाग मंगलवार को अब तक की गई छानबीन में सामने आई संपत्तियां का ब्योरा साझा कर सकता है।
आयकर विभाग ने शनिवार को सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय, अखिलेश यादव के पूर्व ओएसडी जैनेंद्र यादव, आरसीएल ग्रुप के निदेशक मनोज यादव व लखनऊ के कारोबारी राहुल भसीन के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस कड़ी में ठेकेदार जगत सिंह के लखनऊ स्थित आवास व अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की थी। रविवार के बाद सोमवार को भी सभी स्थानों पर आयकर विभाग की टीमों ने छानबीन जारी रखी। कई और अहम जानकारियां भी जुटाई हैं।