आजम की बहन की सुनवाई आज
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:पूर्व मंत्री आजम खान की बहन को नगर निगम की तरफ से रिवर बैंक कॉलोनी में आवंटित आवास को खाली कराने के मामले में सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। संभावना है कि लंच के बाद सुनवाई हो सके। नगर निगम रेंट विभाग के प्रभारी महातम यादव ने बताया कि सोमवार सुबह नंबर न आने से सुनवाई नहीं हो पाई थी और अब दोपहर बाद सुनवाई की संभावना है। कोर्ट के आदेश के बाद ही नगर निगम आगे की कार्रवाई करेगा।
नगर निगम ने नोटिस की मियाद पूरी होने के साथ ही एक नंवबर क। पूर्व मंत्री आजम खान की बहन निकहत अफलाक को नगर निगम की रिवर बैंक कॉलोनी में आवंटित आवास नंबर ए 2/1 को सील कर अपने कब्जे में ले लिया गया था। नगर निगम को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कमरों का ताला तोड़कर वहां रखे सामानों की नीलामी करना था और इस दौरान आजम की बहन ने नगर निगम की कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी थी।
निकहत अफलाक ने नगर निगम की नोटिस को भ्रामक बताते हुए कहा था कि वह सुविधानुसार रिवर बैंक कॉलोनी के आवास का उपयोग करती हैं और वर्ष 2021 तक उसका आवास का किराया और हर माह बिजली का बिल भी जमा हो रहा है।