न कानून की चिंता न खाकी का खौफ
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में BMW कार सवार बदमाशों द्वारा एक युवक पर फायरिंग करने का वीडियो सामने आया है। आरोप है कि कार सवार गुंडों ने पहले बाइक सवार दंपती पर छींटाकशी की। जब युवक ने बाइक रोक कर इसका विरोध किया तो उस पर ड्राइविंग सीट की तरफ से फायर कर दिया। गनीमत रही कि युवक बाल-बाल बच बच गया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

आरोप है कि लग्जरी कार BMW सवार कुछ युवक बुधवार रात एक बाइक सवार दंपती के बगल से गुजरे। तभी उन पर कार सवारों ने फब्तियां कसी। इसी बीच कार से बाइक में टक्कर भी मारी गई। इस पर युवक बाइक रोककर कार की ड्राइविंग सीट पर बैठे युवक को पकड़ने का प्रयास करने लगा, लेकिन तभी उस पर फायर कर दिया गया। हालांकि युवक को गोली नहीं लगी। इस घटनाक्रम को पीछे से चल रहे लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
आरोपियों पर दर्ज किया केस
एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने बताया कि राजनगर के सेक्टर 10 में फायरिंग करते हुए घूमते कार सवार बदमाशों का वीडियो मिला है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।