फैजाबाद-अयोध्या मुख्य मार्ग पर मिठाई की दुकान में लगी आग
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :फैजाबाद-अयोध्या मुख्य मार्ग पर स्थित शहर की प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान में भीषण आग लग गई। घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के साहबगंज मोहल्ले की है। अग्निशमन की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग को काबू में किया। अग्नि हादसे में हुए नुकसान का आकलन अभी किया जा रहा है। नुकसान का अंदाजा लाखों में लगाया जा रहा है।
दरअसल, रिकाबगंज के निवासी राजेन्द्र मोदनवाल के मिठाई की दुकान साहबगंज में स्थित है। सोमवार की देर रात दुकान में अचानक आग लग गई। धुआं उठता देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। कोतवाल नितीश श्रीवास्तव सहित अग्निशमन दस्ता तत्काल मौके पर पहुंच गया और बचाव कार्य शुरू हुआ। दुकान के आसपास रहने वाले लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। दुकान के ऊपरी हिस्से में रहने वाला एक परिवार सकुशल बाहर आ गया। काफी देर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई गई है। राजेन्द्र मोदनवाल के दुकान की मुख्य शाखा रिकाबगंज में स्थित है। राजेन्द्र शहर के प्रतिष्ठित मिठाई व्यापारियों में गिने जाते हैं। कोतवाल नितीश श्रीवास्तव ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।