गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में आग
स्वतंत्रदेश , लखनऊ :मेरठ में गद्दे बनाने वाली एक फैक्ट्री में गुरुवार की सुबह आग लग गई। इस हादस के बाद फैक्ट्री परिसर में बने मकान में भी आग पहुंच गई। खरखौदा थाना क्षेत्र के बिजली बंबा चौकी क्षेत्र में रसूल नगर में नफीस अंसारी पुत्र अनीस अंसारी की रजाई और गद्दे बनाने की फैक्ट्री है। गुरुवार अपराहन करीब 11:00 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की घटना से दो साल की एक बच्ची की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री परिसर में एक मकान भी है। भीषण आग मकान और फैक्ट्री में लग गई। फैक्ट्री में एक महिला अफसाना अपनी पांच बच्चियों के साथ रहती है। और कारीगरी के रूप में काम भी करती है। आग लगने के दौरान सभी लोग बाहर निकल गए लेकिन उसकी ढाई वर्षीय बच्ची सोती हुई रह गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाते हुए बच्ची को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन बच्ची की मौत हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।