बॉलीवुड में नायक से खलनायक तक के किरदार बखूबी निभाने वालेे अभिनेता सोनू सूद इन दिनों पूरे देश में चर्चाओं में हैं। किसी फिल्म में अभिनय को लेकर नहीं, बल्कि जरूरतमंदों की मदद कर। कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन में फंसे लोगों को गृह राज्य भेजने में सोनू ने एक मिसाल की थी। इसके बाद देशभर से जरूरतमंद उनसे संपर्क साधने लगे और वे भी मदद करने से पीछे नहीं हटे। सोनू सूद की दरियादिली का ताजा मामला ताजनगरी में सामने आया है। जहां उन्होंने कराटे एथलीट की मदद के वास्ते खुद डॉक्टर को फोन किया। डॉक्टर भी इस अंदाज पर कायल हो गए और उन्होंने भी मुफ्त में ऑपरेशन कर दिया। सोनू सूद के साथ-साथ आगरा के इस चिकित्सक के सेवाभाव के लोग मुरीद हो गए हैं।
ताजनगरी के डा. अखिलेश यादव ने अभिनेता सोनू सूद के एक फोन पर आर्थिक तंगी से मजबूर एक खिलाड़ी का निश्शुल्क ऑपरेशन किया है। राष्ट्रीय स्तर की कराटे एथलीट का लिगामेंट जनवरी में टूट गया था। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे इलाज नहीं करा पा रही थीं। फिर उन्होंने अभिनेता सोनू सूद से टि्वटर पर मदद मांगी। सोनू सूद ने डा. यादव को फोन कर सहयोग मांगा। डा. यादव ने मंगलवार को निश्शुल्क ऑपरेशन किया। सोनू सूद ऑपरेशन के बाद मरीज का हालचाल लिया।
जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डा. अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश से पहले ऐसे सर्जन हैं, जिन्होंने विश्वविख्यात जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डा.रानावत जी से प्रशिक्षण प्राप्त किया हुआ है। डा. यादव ने इंडियन वेटलिफ्टिंग टीम को खेल विशेषज्ञ डॉक्टर के रूप में सेवाएं भी दी हैं। वे अब तक 3500 से ज्यादा घुटने व कूल्हे के सफल प्रत्यारोपण कर चुके हैं। डा. यादव ने माध्यमिक शिक्षा से लेकर इंटरमीडिएट की शिक्षा आगरा से ही प्राप्त की है। डॉक्टर यादव ने कहा कि जब इतना बड़ा फिल्म स्टार किसी की मदद के लिए आगे आए तो यह पूरे समाज के लिए प्रेरणा है। उन्हें भी कराटे एथलीट का ऑपरेशन करने के बाद एक अलग खुशी का अहसास हो रहा है।