उत्तर प्रदेशराज्य

13 को रामकथा पार्क में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रभु राम की नगरी अयोध्या में तीन दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम में कोरोनावायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए फेरबदल किया गया है। दरअसल, तीन दिवसीय दीपोत्सव के सभी कार्यक्रम 11 नवंबर यानी आज से शुरू होने वाले थे। लेकिन, कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए उन कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है, जिनमें भीड़ होने की संभावना है। अब 13 नवंबर को दीपोत्सव के मुख्य कार्यक्रम के दिन ही सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

यह फोटो राम की पैड़ी की है। यहीं दीपोत्सव का मुख्य कार्यक्रम होगा।

रामकथा पार्क के मुख्य मंच पर होंगे सभी कार्यक्रम

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि दीपोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम में कोरोनावायरस के चलते थोड़ा फेरबदल किया गया है। अब 13 नवंबर को मुख्य कार्यक्रम के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम रामकथा पार्क में मुख्य मंच पर होंगे। जिसमें संस्कृति विभाग की तरफ से महिला राम लीला मंडली की राम लीला, कवियत्री कविता तिवारी का काव्य पाठ और 11 झांकियों की शोभायात्रा, 20 सांस्कृतिक दलों का लोक संगीत का प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम शामिल है। 12 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रिहर्सल की तैयारी शुरू हो जाएगी। 14 नवंबर को बड़ी दिवाली है। इस दिन पूरे अयोध्या में विशेष रुप से सजावट की व्यवस्था की गई है।

दीपोत्सव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सीमाएं होंगी सील

खुफिया एजेंसियों ने दीपोत्सव कार्यक्रम पर अयोध्या जिला प्रशासन को अलर्ट किया गया है। आतंकी खतरे को देखते हुए दीपोत्सव में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जिसको लेकर राम की पैड़ी की सुरक्षा का रिहर्सल मंगलवार को किया गया। ड्रोन कैमरे से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी भी की गई।

डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि दीपोत्सव में सुरक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। दीपोत्सव पीएसी, पैरामिलिट्री फोर्स, एटीएस कमांडो, खुफिया तंत्र की तैनाती के बीच होगा। सुरक्षा के मद्देनजर मुख्य कार्यक्रम के दिन 13 नवम्बर को अयोध्या जिले की सीमाएं सील रहेगी। कोविड 19 के प्रोटोकाल का पूरी तौर पर पालन होगा। निमंत्रण पत्र व पास होल्डर ही कार्यक्रम में प्रवेश पा सकेंगे।

कल होगा दीपोत्सव का रिहर्सल
12 नवंबर को ग्रामीण क्षेत्र के धार्मिक स्थलों पर लाइटिंग होगी। 13 नवंबर को दीपोत्सव का मुख्य कार्यक्रम होगा। कोविड-19 प्रोटोकॉल को देखते हुए दीपोत्सव कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस व मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है। 13 नवंबर को छोटी दिवाली के दिन राम की पैड़ी पर 5,51,000 दिये जलेंगे। जिसका रिहर्सल एक दिन पहले ही कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button