राजनीति

लखनऊ में बनेगा वायरोलॉजी सेंटर

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : कोरोना संक्रमण आने के बाद प्रदेशभर में योगी सरकार ने चिकित्सा ढांचे को मजबूत किया है। अब दिशा में कदम बढ़ते हुए अब लखनऊ में वायरोलॉजी सेंटर बनाने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं। उन्होंने कहा है कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे की तर्ज पर यहां भी वायरोलॉजी सेंटर विकसित किया जाए। इसका लाभ पूरे उत्तरप्रदेश को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर टीम-11 के साथ बैठक की। इसमें कोरोना सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर टीम-11 के साथ बैठक की। इसमें कोरोना सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुबह कोविड अस्पताल और शाम को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बैठक नियमित रूप से करें। इसमें गतिविधियों की समीक्षा करते हुए आगे की रणनीति तय करें। इसके साथ ही योगी ने कहा कि वर्तमान समय में रोजगार सृजन पर ध्यान केंद्रित रखें। अधिक से अधिक संख्या में नौकरी देने और स्वरोजगार की व्यवस्था की जाए। उत्तरप्रदेश कामगार और श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) आयोग के निर्देशों की जिलों में क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तर पर समीक्षा बैठक होनी चाहिए।

पराली के मुद्दे पर क‍िसानों को करें जागरूक 

पराली के मुद्दे पर कहा कि किसानों को पराली न जलाने के संबंध में जागरूक करें। ग्राम प्रधान और अन्य लोगों के सहयोग से पराली जलाने की रोकथाम की जाए। पराली से बायोफ्यूल बनाने की संभावनाओं पर विचार करें। इस अवसर पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, मुख्य सचिव आरके तिवारी, पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी, अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश दुबे आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button