अन्तर्राष्ट्रीय

‘फीमेल ओबामा’ के नाम से प्रसिद्ध हैं कमला हैरिस

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :‘फीमेल ओबामा’ के नाम से प्रसिद्ध कमला देवी हैरिस ने अमेरिका की पहली महिला, अश्वेत और भारतीय-अमेरिकी उपराष्ट्रपति बनकर इतिहास रच दिया है। डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन ने अगस्त में उन्हें पार्टी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में चुना था। अमेरिका की बड़ी पार्टी के टिकट पर उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़ने वाली वह तीसरी महिला हैं। इससे पहले 2018 में अलास्का की तत्कालीन गवर्नर सारा पालिन और 1984 में न्यूयार्क की सांसद गेराल्डाइन फेरारो उपराष्ट्रपति पद की प्रत्याशी थीं।

कैलिफोर्निया से सीनेटर कमला हैरिस (Kamala Harris) अमेरिकी संसद के उच्च सदन में पहुंचने वाली तीन एशियाई- अमेरिकियों में शुमार हैं।

कमला को बराक ओबामा का बेहद नजदीकी माना जाता है। उनके कई चुनावों में ओबामा ने उनका समर्थन किया है जिनमें 2016 का सीनेट के लिए हुआ चुनाव शामिल है। बाइडन द्वारा उन्हें पार्टी की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के रूप में चुनने का मकसद भी राष्ट्रपति ट्रंप को हराने के लिए अश्वेत मतों को आकर्षित करना था।

कमला के पिता डोनाल्ड हैरिस जमैका, जबकि उनकी मां श्यामला गोपालन भारत के तमिलनाडु से थीं। श्यामला कैंसर अनुसंधानकर्ता और मानवाधिकार कार्यकर्ता थीं। हालांकि कमला खुद को अमेरिकी बताती हैं, लेकिन उनके माता-पिता के बीच तलाक के बाद श्यालमा ने अकेली हिंदू मां की तरह उनका पालन पोषण किया। कमला कहती हैं कि उनकी मां ने अश्वेत संस्कृति को अपनाया और अपनी दोनों बेटियों (कमला व माया) को उसी के अनुसार बड़ा किया।

कमला का जन्म ओकलैंड में हुआ था और उनका पालन-पोषण बर्कले में हुआ। अपने हाई स्कूल के दौरान वह फ्रेंच भाषी कनाडा में थीं जहां उनकी मां मांट्रियल में मैक्गि्रल यूनिवर्सिटी में अध्यापन करती थीं। उन्होंने चार साल हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अध्ययन के बाद यूनिवर्सिटी आफ कैलिफोर्निया से कानून की डिग्री हासिल की। उनके पति डगलस एम्होफ भी वकील हैं।

Related Articles

Back to top button