दस हजार से कम भी बकाया हुआ तो कटेगी बिजली
स्वतंत्रदेश,लखनऊ । बिजली महकमे की सख्ती से उपभोक्ता भी सचेत हो गए हैं। पहले दस हजार या उससे अधिक बकाया होने पर बिजली कनेक्शन काटने के निर्देश थे। अब अगर एक माह का बिल भी बाकी होगा, तो बिजली कर्मचारी आप के घर बिल मांगने के लिए दस्तक दे सकते हैं। कुल मिलाकर पहले बिजली खर्च करे और दूसरे माह बिल आते ही जमा करे।
ऐसा न करने पर बिजली विभाग निर्धारित तिथि निकलते एक बार बिल मांगेगी और दोबारा कनेक्शन कटना तय है। जी हां इसके लिए निर्देश मध्यांचल एमडी सूर्य पाल गंगवार ने अभियंताओं को दिए थे। वहीं हाई लॉस फीडर पर हो रहे नुकसान की भरपाई को कम से कम करने के लिए नियमित मानीटरिंग के लिए भी कहा है।
लेसा के 26 खंडों में बकाएदारों की सूची लाखों में है। किसी उपभोक्ता पर दस हजार या उससे कम का बाकी है तो कई हजार उपभोक्ता ऐसे हैं जिन पर दस हजार से लेकर लाखों तक बकाया है।
अब ऐसे उपभोक्ताओं के घर लाइन मैन से लेकर अधिशासी अभियंता जाएंगे।प्रयास होगा कि बिल जमा कर दे, अगर बिल ज्यादा है और उपभोक्ता उसे दो से तीन किस्तों में बिल जमा करना चाहता है तो अभियंता को उसे करना होगा और बिजली आपूर्ति बहान करनी होगी। बशर्ते उपभोक्ता को हर माह समय से बिल जमा करना होगा।अभियंताओं को निर्देश देते हुए एमडी ने कहा कि बिल हर माह जमा होना चाहिए, क्योंकि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बिलिंग प्रतिशत सौ फीसद करना ही है। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो उसको लेकर संबंधित अभियंताओं पर कार्रवाई भी होगी।