स्टेडियम के शिलान्यास से पहले पीएम करेंगे मिनी रोड शो
स्वतंत्रदेश,लखनऊप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को एकदिवसीय दौर पर वाराणसी आएंगे। गंजारी में खुली जीप पर सवार होकर जनता का अभिवादन करते हुए जनसभा स्थल के मंच तक जाएंगे। पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास से पहले पीएम मोदी के मिनी रोड शो की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद वे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। प्रदेश के 16 अटल आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं से संवाद करेंगे। साथ ही काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के विजेताओं को सम्मानित करेंगे।
50 हजार से अधिक भीड़ जुटाएगी भाजपा
अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को कई खास परियोजनाओं की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। बीते नौ वर्षों में यह उनका 42वां दौरा होगा। भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि 50 हजार से अधिक कार्यकर्ता जनसभा में आएंगे।