उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्रदेश में देर रात आठ आईएएस अधिकारियों के तबादले

स्वतंत्रदेश ,लखनऊप्रदेश सरकार ने देर रात 8 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए।सेल्वा कुमारी जे सचिव नियोजन विभाग तथा महानिदेशक अर्थ एवं संख्या से महानिदेशक एवं सचिव प्राविधिक शिक्षा और समीर वर्मा प्रतीक्षारत से सचिव नियोजन विभाग तथा महानिदेशक अर्थ एवं संख्या बनाए गए हैं। प्रतीक्षारत चल रहे प्रभु नारायण सिंह को प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम बनाया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर को उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड का मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है।

इसी तरह से आशीष कुमार विशेष सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग तथा अपर महानिरीक्षक निबंधन को प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की जिम्मेदारी दी गई है। सुधीर कुमार नगर आयुक्त कानपुर नगर से विशेष सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग तथा अपर महानिरीक्षक निबंधन, अर्पित उपाध्याय मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली से नगर आयुक्त कानपुर नगर और अंजुलता सचिव मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली बनाई गई हैं।

Related Articles

Back to top button