उत्तर प्रदेशराज्य

7 अक्तूबर को यूपी में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, शासन ने जारी किया आदेश

स्वतंत्रदेश ,लखनऊउत्तर प्रदेश में 7 अक्तूबर 2025 को प्रदेशभर में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसके लिए शनिवार को शासन ने आदेश जारी कर दिया है। बताते चलें कि इस अवकाश की घोषणा सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक हफ्ते पहले श्रावस्ती जिले से की थी। इस दिन को राज्य स्तर पर विशेष महत्व देने के लिए सरकारी अवकाश घोषित किया है। 

भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की मांग की थी। समाज के पदाधिकारी द्वारा सरकार से 7 अक्तूबर को सार्वजनिक छुट्टी घोषित करने को लेकर ज्ञापन भी सौंपे थे। वाल्मीकि समाज के अनुसार, पहले इस दिन सरकारी अवकाश होता था। बाद में इसे रद्द कर दिया गया था। 2025 से यह परंपरा पुनः शुरू की जा रही है। 

Related Articles

Back to top button