उत्तर प्रदेशलखनऊ

पीलीभीत से लखनऊ आ रही ट्रेन पर अटरिया में पथराव

स्वतंत्रदेश ,लखनऊउत्तर प्रदेश के पीलीभीत से लखनऊ आ रही पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस की थर्ड एसी बोगी पर रविवार रात अटरिया स्टेशन के पास पथराव कर दिया गया। इससे बोगी का शीशा चटक गया। दहशत में आए यात्रियों ने डीआरएम से शिकायत की। आरपीएफ को जांच के निर्देश दिए गए हैं।ट्रेन (15010) पीलीभीत-गोरखपुर वाया लखनऊ जंक्शन पीलीभीत से शाम 4.05 बजे चलकर लखनऊ जंक्शन रात 9:55 बजे तथा गोरखपुर सुबह सात बजे पहुंचती है। रविवार रात करीब आठ बजे ट्रेन अटरिया स्टेशन के पास पहुंची तो उस पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया

थर्ड एसी की बोगी बी-9 की सीट 47, 48 पर परिजनों के साथ यात्रा कर रहे सुधांशु ने बताया कि पथराव से बोगी का शीशा चटक गया। इससे लेटे हुए यात्री उठ खड़े हुए। दहशत का माहौल सा बन गया। सुधांशु ने पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम गौरव अग्रवाल से शिकायत की। इसके बाद आरपीएफ को जांच के आदेश दिए गए।

Related Articles

Back to top button