राज्य
लखनऊ में यातायात नियम तोड़ने वालों पर बड़ी कार्रवाई
स्वतंत्रदेश,लखनऊराजधानी में बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर धीरे-धीरे शिकंजा कसा जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ऐसे ही नियम उल्लंघन करने वालों की एक सूची तैयार कर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) को भेजी गई थी। इस सूची के आधार पर परिवहन कार्यालय की तरफ से 2466 वाहनों का पंजीकरण निलंबित कर दिया गया है। साथ ही शेष बचे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।
