प्रदेश के 24 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट
स्वतंत्रदेश ,लखनऊउत्तर प्रदेश के तराई समेत विभिन्न इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है। माैसम विभाग के मुताबिक अब मानसूनी बारिश का जोर पूर्वी तराई इलाकों श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज की ओर शिफ्ट होगा। साथ ही पूर्वांचल के इलाके में भी अच्छी बारिश के संकेत हैं।माैसम विभाग की ओर से शनिवार के लिए तराई और पूर्वांचल क्षेत्र के 24 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 51 अन्य जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी है। शुक्रवार को हाथरस में सर्वाधिक 112 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं इटावा में 90 मिमी, बागपत में 71 मिमी और बिजनाैर में 65 मिमी बारिश हुई।आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसूनी ट्रफ लाइन प्रदेश के तराई इलाकों की ओर खिसका है। इसके असर से शनिवार से अगले दो दिन तराई व पूर्वांचल में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं।

यहां है भारी बारिश का येलो अलर्ट
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, पीलीभीत व आसपास के इलाकों में।
यहां वज्रपात होने की संभावना
चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में।
राजधानी में अगले तीन दिन मानसून रहेगा मेहरबान
राजधानी में अगले तीन दिनों तक मानसून मेहरबान रहने वाला है। माैसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार देर शाम से अगले दो दिन लखनऊ में रुक-रुक कर बूंदाबांदी के आसार हैं। आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बारिश के जोर से अगले दो दिनों में दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट के संकेत हैं। बीते दो माह जून व जुलाई में सामान्य से कम बारिश होने के बाद माैसम विभाग ने अगस्त के शुरुआती सप्ताह में ठीक ठाक बारिश की उम्मीद जताई है।शुक्रवार को अधिकतम तापमान 0.7 डिग्री की बढ़त के साथ 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1 डिग्री कम रहा। वहीं, रात का तापमान 0.6 डिग्री की गिरावट के साथ 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया।