रेस हुए नगर निगम अफसर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:स्वच्छता महाअभियान के तहत नगर निगम प्रशासन ने शहर की सफाई और छिड़काव का अभियान तेज कर दिया है। रोजाना पांच वार्डों में अभियान चलाया जा रहा है। सभी वार्डों में पोकलेन मशीन भी लगाई गई है ताकि अतिक्रमण की स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सके।
मुख्यमंत्री ने की थी स्वच्छता महाअभियान की शुरुआत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राप्तीनगर वार्ड से स्वच्छता महाअभियान की शुरुआत की थी। मुख्यमंत्री ने सफाईकर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। उन्होंने जलभराव वाले इलाकों में विशेष रूप से सफाई के निर्देश दिए थे। कहा था कि सामान्य सफाई के साथ ही हर जगह सोडियम हाइपो क्लोराइट का छिड़काव किया जाए। जलभराव वाले इलाकों से पानी निकालकर चूना और मैलाथियान का छिड़काव किया जाए। लोगों को साफ पानी पीने के लिए प्रेरित किया जाए और क्लोरीन की गोलियां बांटी जाएं।
जारी हुआ रोस्टर
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद नगर निगम ने अलग-अलग वार्डों के लिए रोस्टर जारी कर दिया। हर वार्ड में 50 सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। यह सफाईकर्मी रोजाना काम करने वाले सफाईकर्मियों के अलावा हैं और पूरे वार्ड को विशेष रूप से साफ करने का इन पर जिम्मा है।