टूटेगी मानसूनी सुस्ती, इन 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
स्वतंत्रदेश ,लखनऊउत्तर प्रदेश में मानसूनी ट्रफ लाइन के दक्षिण की ओर खिसकने से बीते दो दिनों से सोनभद्र, मिर्जापुर, ललितपुर, चंदौली, प्रयागराज, चित्रकूट, वाराणसी आदि में अच्छी बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए प्रदेश के दक्षिणी और तराई हिस्सों के 12 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही 48 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसूनी ट्रफ लाइन अब उत्तर की ओर खिसक रहा है इसके असर से आने वाले दो दिनों तक मानसून की सक्रियता मध्य और पश्चिमी यूपी में भी बढ़ेगी। यही वजह है कि मौसम विभाग ने रविवार के लिए पश्चिमी यूपी के मेरठ मंडल, उत्तराखंड और दिल्ली से सटे कुल 10 जिलों भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।शुक्रवार को प्रदेश में सर्वाधिक ललितपुर में 55 मिलीमीटर तो वहीं चित्रकूट में 51 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस समय ट्रफ उत्तर की ओर शिफ्ट हो रही है। रविवार के बाद पश्चिमी और मध्य यूपी में बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

यहां है भारी बारिश की संभावना
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी व आसपास के इलाकों में।बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में।