उत्तर प्रदेशराज्य

भाजपा विधायक पर FIR

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कौशांबी में भाजपा के चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता पर पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले विधायक ने अपने कॉलेज केपीएस भरवारी में रिद्धी सिद्धि एजुकेशनल और ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से ‘मेरी बेटी मेरा स्वाभिमान’ कार्यक्रम के तहत 40 छात्राओं को स्कूटी बांटी थी।

40 छात्राओं को बांटी स्कूटी।
40 छात्राओं को बांटी स्कूटी।

बसपा ने विधायक के इस आयोजन पर आपत्ति जताई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने शिकायत कर केस दर्ज किए जाने कि मांग उठाई थी। अफसरों के आदेश पर कोखराज पुलिस ने भाजपा विधायक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जिसके बाद स्कूटी दिए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया। बसपा सहित अन्य भाजपा विरोधी राजनैतिक दलों ने भाजपा विधायक के कार्यक्रम को कोविड नियमों और चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही अफसरों ने मामले कि प्राथमिक जांच कराई। जिसके बाद अफसरों के निर्देश पर कोखराज कोतवाली पुलिस ने भाजपा विधायक संजय कुमार गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button