ठंड में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :राजधानी में बुधवार को कोरोना के 15 नए मरीज पाए गए। यह इंदिरा नगर, गोमतीनगर, चौक, रायबरेली रोड के हैं। वहीं, ठंड में वायरस का प्रकोप बढ़ने का खतरा है। इसलिए विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। उधर, कोरोना की महामारी के बीच डेंगू ने भी पैर पसार दिये हैं।बता दें, बीते दिन कोरोना ने चार की जान ले ली। वहीं, 215 नए मरीज पाए गए।
स्वास्थ्य विभाग ने होमआइसोलेशन व विभिन्न अस्पतालों से 323 मरीजों को संक्रमण मुक्त घोषित किया। मंगलवार को सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों ने 9098 लोगों के नमूने लिए। नमूनों को जांच के लिए केजीएमयू व बलरामपुर अस्पताल भेजा गया है।
गोमती नगर में मिले सर्वाधिक 26 मरीज
बीते 24 घंटे में गोमती नगर में सर्वाधिक 26 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं रायबरेली रोड पर 20, इंदिरा नगर 13, आलमबाग 10 , चौक 20, आशियाना 18 व तालकटोरा में 10 पॉजिटिव पाए गए।
सिर्फ 28 रोगी हुए अस्पताल में भर्ती
अक्टूबर माह की शुरुआत से ही अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने कुल 52 रोगियों के लिए अस्पताल का आवंटन किया, लेकिन इसमें से सिर्फ 28 ही भर्ती हुए। शेष 24 ने होम आइसोलेशन के लिए अनुरोध करके एंबुलेंस को लौटा दिया। अन्य मरीजों ने पहले ही होम आइसोलेशन का विकल्प चुना। कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 1706 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। हेलो डॉक्टर सेवा में 107 मरीजों ने स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लिया