शक में मानसिक महिला को बेरहमी से पीटा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :सुलतानपुर जिले के लम्भुआ कोतवाली के रामपुर कुर्मियान गांव में भटक कर पहुंची मानसिक मंदित महिला को बच्चा चोरी के शक में हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसका सिर भी फट गया। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है। उसके पति की तहरीर पर गुरुवार देर रात एक नामजद समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों की जल्द ही गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।
गोमती नदी के किनारे बसे शाहपुर हरिवंश निवासी राम भुवन निषाद की पत्नी मूला की बीते करीब पांच वर्षों से दिमागी हालत ठीक नहीं है। बुधवार की रात जब उसके घर के सभी सदस्य सोए हुए थे, तभी वह मूला चारपाई से उठकर करीब साढ़े तीन किलोमीटर दूर स्थित रामपुर कुर्मियान गांव स्थित दलित बस्ती पहुंच गई।
वायरल वीडियो में दिख रहा कि गांव की महिलाएं भी मूला की चप्पल से पिटाई कर रही हैं, जबकि मानसिक मंदित महिला जान बख्शने की गुहार के साथ पानी मांग रही है, लेकिन घटनास्थल पर मौजूद लोगों को उस पर तरस नहीं आया। काफी देर बाद मूला के परिवारजन इसकी जानकारी मिली तो वे वहीं पहुंचे। पीडित महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पति राम भुवन निषाद की तहरीर पर राकेश व एक अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।