जांच के दायरे में घूस देकर पोस्टिंग पाने वाले स्टांप अफसर
स्वतंत्रदेश,लखनऊयूपी में स्टांप विभाग में तबादलों में भ्रष्टाचार के आरोप में हटाए गए आईएएस अधिकारी समीर वर्मा के बाद कई और अधिकारी भी जांच के जाल में फंस गए हैं। घूस देकर पोस्टिंग पाने वाले ऐसे हर अधिकारी की फाइल खंगाली जा रही है। साथ ही पोस्टिंग को लेकर मुख्यालय के संपर्क में रहने वाले सहायकों पर भी कार्रवाई हो सकती है।स्टांप एवं पंजीयन विभाग में ट्रांसफर में मनमानी के आरोपों में आईजी स्टांप समीर वर्मा के हटाए जाने के बाद खलबली मची हुई है। उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक, मोटी रकम देकर जिन अधिकारियों ने महत्वपूर्ण पोस्टिंग पाई है, उन सभी की गोपनीय जांच कराई जा रही है। साथ ही ऐसे अधिकारियों को भी जांच के दायरे में रखा गया है, जिनका रिकॉर्ड संदिग्ध रहा है।
पोस्टिंग के मामले में लगातार मुख्यालय के संपर्क में थे
मुख्यमंत्री के निर्देश पर आईजी स्टांप समीर वर्मा द्वारा नियमों को ताक पर रखकर किए गए ट्रांसफर निरस्त करने के बाद अब उन अधिकारियों पर गाज गिरना तय है, जिन्होंने मोटी रकम देकर मलाईदार पदों पर नियुक्ति पाई है। साथ ही उन सहायकों को अभी जांच के दायरे में रखा गया है, जो पोस्टिंग के मामले में लगातार मुख्यालय के संपर्क में थे।

सीसीटीवी फुटेज को भी जांच का हिस्सा बनाए जाने की तैयारी
ऐसे अधिकारियों और सहायकों की पहचान के लिए सीसीटीवी की फुटेज को भी जांच का हिस्सा बनाए जाने की तैयारी है। इसके अतिरिक्त बड़े जिलों और महत्वपूर्ण जोन में पोस्टिंग के लिए सिफारिश करवाने वाले भी फंसेगे।