उत्तर प्रदेशराज्य

देश के विकास का ग्रोथ इंजन बना उत्तर प्रदेश

स्वतंत्रदेश ,लखनऊउत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे और दूसरे राजमार्गों के किनारे सरकार ने 30000 एकड़ से अधिक लैंड बैंक उद्योगों के लिए सुरक्षित कर दिया है, निवेशक आएं और उत्तर प्रदेश में बदले हुए माहौल में अपने उद्योग लगाएं। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होटल ताज में शुरू हुई फिक्की की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। 

उत्तर प्रदेश में हो रहे विकास और यहां की नीतियों पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश के विकास का ग्रोथ इंजन है। 2017 के पहले उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य कहा जाता था और कोई भी निवेशक यहां आना नहीं चाहता था जब से हमारी सरकार बनी है, कानून व्यवस्था के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर और नीतियों में बदलाव कर देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर निशाना चाहते हुए कहा कि यह वही प्रदेश है जहां पुलिस भर्ती और दूसरी सरकारी नौकरियों में भर्ती के दौरान चाचा और भतीजे में वसूली के लिए होड़ लगती थी। हमने उसे कार्य संस्कृति को खत्म किया बदलाव किया जिसका परिणाम है कि आज 60000 पुलिसकर्मियों की एक साथ ट्रेनिंग हो रही है। महाकुंभ पर चर्चा करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह ऐसा आयोजन था जिस पर दुनिया भर की निगाह थी विपक्षी पार्टियों जहां लगातार इसको लेकर विलाप रही थी वहीं हमारी सरकार इसे और बेहतर बनाने का प्रयास कर रही थी। 

Related Articles

Back to top button