विनय तिवारी की और संपत्तियां जब्त करेगा ईडी
स्वतंत्रदेश ,लखनऊप्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जल्द ही पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की और संपत्तियां जब्त करेगा। ईडी को विनय तिवारी की 60 से अधिक बेनामी संपत्तियों की जानकारी मिली है। इसे लेकर ईडी ने उनके स्वामित्व वाली कंपनी गंगोत्री एंटरप्राइजेस के गारंटरों से भी पूछताछ की तैयारी शुरू कर दी है।

ईडी की टीम ने गुरुवार को भी विनय तिवारी व उनकी कंपनी के प्रबंध निदेशक अजीत पांडेय से पूछताछ की। कल रिमांड की अवधि समाप्त होने पर दोनों को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
ईडी ने बैंकों के 754.24 करोड़ रुपये हड़पने के मामले में बीते दिनों पूर्व विधायक के नोएडा, लखनऊ,मुंबई और गोरखपुर के 10 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान उन्हें लखनऊ के न्यू हैदराबाद स्थित ठिकाने से गिरफ्तार किया गया था।वहीं गंगोत्री एंटरप्राइजेस के प्रबंध निदेशक को महराजगंज से गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले बैंकों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए कई बार बुलाया था, लेकिन वह ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे।बैंकों ने इस मामले में सीबीआई को शिकायत की थी कि गंगोत्री एंटरप्राइजेस लिमिटेड ने बैंक आफ इंडिया के नेतृत्व वाले सात बैंकों के कंसोर्टियम से 1129.44 करोड़ रुपये का क्रेडिट सुविधाओं का लाभ लिया था। कंपनी के निदेशकों व प्रमोटरों तथा गारंटरों ने इस राशि को अन्य कंपनियों में डायवर्ट कर दिया था।इसके चलते बैंकों को रकम नहीं मिली और करीब 754.24 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। ईडी ने इसी आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। अभी तक पूर्व विधायक की करीब 103 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त किया जा चुका है।