यूपी के सभी 76 जिलों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा
स्वतंत्रदेश ,लखनऊसरकारी एंबुलेंस बेड़े में मंगलवार को 2554 नई एंबुलेंस शामिल की गईं। नई एंबुलेंस के आने पर 2429 पुरानी एंबुलेंस को सेवा से बाहर कर दिया गया है। एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की संख्या में 125 की वृद्धि हुई है। प्रत्येक जिले में एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की संख्या एक-एक बढ़ा दी गई है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा चिह्नित ब्लैक स्पॉट (दुर्घटना बाहुल्य) जिलों में इसके अलावा एक-एक अतिरिक्त एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस दी गई हैं। 102 एंबुलेंस सेवा की 1224, 108 एंबुलेंस सेवा की 1087 तथा एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सेवा की 118 एंबुलेंस पुरानी हो गई थीं। इनकी जगह 2429 नई एंबुलेंस सेवा में लगाई गई हैं। एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की संख्या 250 से बढ़कर अब 375 हो गई है।
प्रदेश में एंबुलेंस की कुल संख्या 4845
प्रदेश में अब तीनों श्रेणी की एंबुलेंस की कुल संख्या 4845 हो गई है। मंगलवार को इंदिरा नगर स्थित राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान से एंबुलेंसों को रवाना करने के साथ संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में काम नहीं किए। अब आमजन को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं।