सीट बेल्ट और हेलमेट नहीं पहनने वालों का होगा चालान
स्वतंत्रदेश , लखनऊसीट बेल्ट और हेलमेट नहीं पहनने वाले वाहन चालकों का 11 से 31 जनवरी तक चालान होगा। सड़क हादसों में होने वाली मौतों में कमी लाने के लिए यातायात निदेशालय ने सख्ती की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, शराब पीकर, तेज गति, विपरीत दिशा में वाहन चलाने, नो पार्किंग और नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई पूरे जनवरी माह में होगी।सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने और यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसके बाद यातायात निदेशालय ने कार्ययोजना तैयार कर सभी पुलिस कमिश्नर और पुलिस कप्तानों को भेजा है। इसमें एक से 31 जनवरी तक अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। दरअसल केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सड़क हादसों में होने वाली मौतों को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने जनवरी में सड़क सुरक्षा अभियान चलाने का अनुरोध किया था ताकि इनमें कमी लाई जा सके।
मुख्यमंत्री ने सड़क हादसों में होने वाली मौतों में 50 फीसदी की कमी लाने का लक्ष्य निर्धारित करने के बाद सभी जिलाधिकारियों को इस बाबत दिशा-निर्देश भेजे हैं। इसमें जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक करने और एक्शन प्लान तैयार करने को कहा गया है। साथ ही 6 से 10 जनवरी तक सभी जिलों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया है। इसमें आम लोगों को फूल देकर सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करने को कहा गया है।