यूपी में अवैध ई-रिक्शा और ऑटो वालों पर कसी जाएगी नकेल
स्वतंत्रदेश ,लखनऊयात्रियों की सुरक्षा व सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत प्रदेश में अवैध ई-रिक्शा व ऑटो के विरुद्ध एक अप्रैल से अभियान संचालित किया जाएगा।
30 अप्रैल तक चलने वाले इस अभियान के तहत सभी ई-रिक्शा व ऑटो रिक्शा चालकों का सत्यापन भी किया जाएगा। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

सीएम योगी ने बैठक में दिए थे निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों हुई उच्च स्तरीय बैठक में आपराधिक घटनाओं में कुछ ऑटो रिक्शा व ई-रिक्शा चालकों की संलिप्तता पाए जाने पर पूरे प्रदेश में अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग व पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किए जाने वाले अभियान को लेकर अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) संजय सिंह को प्रदेश स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।वहीं जिलों में संभागीय परिवहन अधिकारियों को हर शुक्रवार अभियान की प्रगति रिपोर्ट भेजने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। परिवहन विभाग शुक्रवार को ही यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजेगा।
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना सरकार की प्राथमिकता
उन्होंने बताया कि बीते कुछ समय से कई अपराधिक घटनाओं में ऑटो रिक्शा व ई-रिक्शा चालकों की संलिप्तता पाई गई है, इसलिए सभी का सत्यापन कराया जाएगा। वहीं, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए अभियान के चहत नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मुख्यालय से अभियान की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी।