योगी ने गांव के बच्चों को दिया बड़ा तोहफा
स्वतंत्रदेश ,लखनऊग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर अमलीजामा पहनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले चरण में 11350 डिजिटल लाइब्रेरी बनाने के लिए शासन ने बजट आवंटन कर दिया है। अब पंचायती राज विभाग लाइब्रेरी बनाने के लिए सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है।

मुख्यमंत्री ने तीन मार्च को ही ग्राम पंचायत स्तर पर 22700 डिजिटल लाइब्रेरी बनाने के निर्देश दिए थे। उनके निर्देश के बाद विभाग ने भी जल्द प्रथम चरण में 11350 लाइब्रेरी बनाने के लिए जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है। पंचायत भवन में बनने वाली हर डिजिटल लाइब्रेरी के लिए चार लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया है।
इसमें से दो लाख रुपये कंप्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट सुविधा जैसे डिजिटल उपकरणों पर खर्च किए जाएंगे। वहीं, शेष दो लाख रुपये से पुस्तकें और ई-पुस्तकें जैसी डिजिटल पठन सामग्री की व्यवस्था की जाएगी। निदेशक पंचायती राज राजेश त्यागी ने बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी की देखरेख ग्राम प्रधान और सचिव करेंगे।बच्चों के लिए पुस्तकें, प्रश्नोत्तरी से जुड़े वीडियो, आडियो लेक्चर और डिजिटल संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। यहां बच्चों की आनलाइन पढ़ाई और शोध के लिए इंटरनेट की सुविधा भी दी जाएगी। निदेशक ने बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना के लिए पंचायत भवनों को पहले ही चिन्हित कर लिया गया है।लाइब्रेरी बनाने की जिम्मेदारी संबंधित जिलाधिकारियों की होगी। विभाग की ओर से सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा जा रहा है। पहले चरण में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का काम जल्द पूरा होगा। इसके बाद दूसरे चरण में डिजिटल लाइब्रेरी को बनाया जाएगा।