सीएससी पर बनवाएं लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस
स्वतंत्रदेश ,लखनऊवाहन चलाने का लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) अब गांवों में भी बनेगा। प्रदेश के डेढ़ लाख सीएससी यानी कामन सर्विस सेंटरों पर महज 30 रुपये सर्विस चार्ज देने पर यह सुविधा मिलेगी। डीएल आदि का शुल्क अलग से देना होगा, गांवों के लोगों को परिवहन सुविधाओं के लिए जिला मुख्यालयों की दौड़ नहीं लगानी होगी। पोर्टल के माध्यम से परिवहन विभाग की आनलाइन सेवाएं मिलेंगी।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि प्रदेश में स्थापित जनसेवा केंद्रों, लोकवाणी केंद्रों और ई-सुविधा केंद्रों अब परिवहन विभाग की सेवा मुहैया कराएंगे।
उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग की सभी आनलाइन सेवाओं को पारदर्शी, त्वरित व अधिक सुगमता के साथ उपलब्ध कराने के लिए सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल का एपीआइ (एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) का एकीकरण करके व एसबीआइ-एमओपीएस (पेमेंट गेटवे) को सीएससी वालेट के साथ जोड़ा गया है। सरकार का यह निर्णय जनहित में है और भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।