संवरेगी प्रदेश की सूरत, बड़े निर्माण कार्यों को गति देने की तैयारी
स्वतंत्रदेश ,लखनऊउत्तर प्रदेश की तरक्की के लिए दिल खोलकर खर्च करने की रूपरेखा सरकार ने बना ली है। आगामी वित्त वर्ष में बड़े निर्माण, निवेश और लोन की मद का बजट औसतन 38 फीसदी बढ़ाया गया है। इससे स्पष्ट है कि बुनियादी ढांचे के विकास का सिलसिला लगातार जारी रहेगा।ये राशि भी वर्तमान वित्त वर्ष की तुलना में करीब 36 फीसदी ज्यादा है। सरकार ने छोटे निर्माण कार्यों पर होने वाले खर्च में खास वृद्धि नहीं की है। इसी तरह कार्यालय फर्नीचर, वाहन, स्टेशनरी आदि की मद में भी बढ़ोतरी नहीं की गई है।

वर्ष 25-26 के लिए इन पांच मदों में सबसे ज्यादा प्रावधान
मशीन संयंत्र – 4868 करोड़ – 1.99 फीसदी
विवरण – धनराशि – वृद्धि
वृहद निर्माण कार्य – 1.04 लाख करोड़ – 42.79 फीसदी
निवेश व ऋण – 87.52 हजार करोड़ – 35.71 फीसदी
सामग्री व संपूर्ति – 17.23 हजार करोड़ – 7.03 फीसदी
अन्य व्यय – 15.8 हजार करोड़ – 6.45 फीसदी