उत्तर प्रदेशलखनऊ

हमला करने से लेकर पकड़े जाने तक मची रही भगदड़

राजधानी लखनऊ के पारा के बुद्देश्वर स्थित एमएम मैरिज लॉन में विवाह कार्यक्रम के बीच एक तेंदुआ घुस गया। रात साढ़े तीन बजे तक पकड़े जाने तक बरात में भगदड़ और दहशत का माहौल बना रहा। इस दौरान एक वनकर्मी तेंदुए के हमले में चोटिल हो गया। तेंदुए के आतंक से करीब साढ़े सात घंटे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।

बुद्देश्वर के एमएम मैरिज लॉन में बुधवार को अक्षय कुमार और ज्योति का शादी-समारोह चल रहा था। रात साढ़े 10 बजे के करीब दीपक नाम के व्यक्ति ने लॉन में बने भवन की दूसरी मंजिल पर तेंदुए को देखा। अचानक तेंदुए को सामने देखकर दीपक घबड़ाकर नीचे कूद गया। इससे उसे काफी चोट आ गई।तेंदुए की सूचना पाकर सभी में दहशत फैल गई। महिलाओं और बच्चों को कमरे में बंद कर दिया गया। लॉन के मालिक रहमान और शादी में आए हरसेवक प्रसाद द्विवेदी ने लॉन में तेंदुए को देखकर इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके मौके पर पहुंची। टीम में मलिहाबाद रेंज में तैनात दरोगा मुकद्दर अली भी थे। जब वे दूसरी मंजिल पर पहुंचे तभी तेंदुए ने उन पर हमला बोल दिया।हमले में उनको चोट भी आई और उनके साथ कर्मी लड़खड़ाकर गिर भी गए। साथी कर्मियों ने गोली दागकर तेंदुए को भगाया। गोली की आवाज से तेंदुए भागकर वहीं छिप गया। डीएफओ लखनऊ सीतांशु पांडेय ने बताया कि लॉन में तेंदुआ ही है। उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। रात आठ बजे घुसे इस तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। रात के साढ़े तीन बजे उसे पकड़ा जा सका। इस पर दूल्हे ने भी वन विभाग की टीम को शुकिया कहा।

अधूरे इंतजाम के साथ पहुंचे और चला दी गोली
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम अधूरे इंतजाम के साथ पहुंची थी। सभी वन कर्मियों के सिर पर न हेलमेट थे और न बदन पर लाइफ जैकेट। किसी भी जंगली जानवर के रेस्क्यू के दौरान ये उपकरण बेहद जरूरी होते हैं।

Related Articles

Back to top button