उत्तर प्रदेशराज्य

प्रदेश में 90 साल के लिए दिए जा सकेंगे बस अड्डे

स्वतंत्रदेश ,लखनऊपरिवहन निगम के पीपीपी मॉडल पर बनने वाले बस अड्डों का रास्ता साफ हो गया है। परिवहन निगम 90 साल की लीज पर बस अड्डे को देगा। इस प्रस्ताव को बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई है।परिवहन निगम पीपीपी मॉडल पर बस स्टेशन बना रहा है। कई जगहों पर परिवहन निगम की जो जमीन थी, वो किसी और विभाग से लीज पर मिली थी। इसमें अमौसी के अलावा कौशांबी डिपो, साहिबाबाद, बुलंदशहर, गाजियाबाद ओल्ड भी शामिल है। अमौसी डिपो की जमीन यूपीएसआईडीसी से परिवहन निगम को 30 साल की लीज पर मिली है। जबकि, परिवहन निगम यहां बनने वाले बस अड्डे को 90 साल की लीज पर देगा। ऐसे में लीज की अवधि का मामला अटका हुआ थापरिवहन निगम ने प्रस्ताव दिया था कि उनको जो जमीनें दूसरे विभागों से मिली हैं, उनकी लीज की अवधि को बढ़ा दिया जाए। जिससे पीपीपी मॉडल पर बनने वाले बस अड्डों का रास्ता साफ हो जाए। बुधवार को कैबिनेट से इसका प्रस्ताव पास हो गया है। अब परिवहन निगम 90 साल की लीज पर बस अड्डे दे सकेगा। यहां पर कंपनियां शॉपिंग मॉल से लेकर अन्य प्रयोग कर सकेंगी।

कैबिनेट : यूपी 112 के लिए खरीदे जाएंगे 469 वाहन

कैबिनेट ने यूपी 112 परियोजना के दूसरे चरण के तहत 469 वाहनों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। बता दें कि यूपी 112 के दूसरे चरण के तहत वाहनों का बेड़ा बढ़ाया जाना है। इनकी संख्या 4800 से बढ़ाकर 6278 करने के लिए विभिन्न चरणों में दोपहिया 189 और चार पहिया 280 एसयूवी वाहनों (41 इनोवा, 239 स्कार्पियों) की खरीद की जा रही है।

68 साल तक हो सकेगी नियुक्ति 

एसजीपीजीआई के निदेशक की नियुक्ति की नियमावली में बदलाव होगा। अब 68 साल की उम्र तक निदेशक की नियुक्ति हो सकेगी। राज्यपाल निदेशक को सेवा विस्तार दे सकेंगी। इस प्रस्ताव को बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई है। अब तक निदेशक की अधिकतम उम्र 65 साल है। वर्तमान निदेशक प्रो. आरके धीमान का कार्यकाल फरवरी में पूरा हो रहा है। नए निदेशक के लिए आवेदन पत्र भी जमा हो चुके हैं। 38 प्रोफेसरों ने आवेदन किया है। इसमें 13 प्रोफेसर केजीएमयू, पीजीआई और लोहिया संस्थान के हैं। इस बीच कैबिनेट ने नियमावली में बदलाव का प्रस्ताव मंजूर कर दिया है। इससे कयास लगाया जा रहा है कि प्रो. धीमान को सेवा विस्तार मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

Related Articles

Back to top button