उत्तर प्रदेशराज्य

आज से 19 जून तक निरस्त रहेंगी छह ट्रेनें

स्वतंत्रदेश , लखनऊ :पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में औंड़िहार स्टेशन के यार्ड रि-मॉडलिंग कार्य तथा औंड़िहार-सादात स्टेशनों के पैच दोहरीकरण कार्य के चलते गोरखपुर और भटनी की छह ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं और शालीमार एक्सप्रेस व अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस को रास्ता बदलकर चलाई जाएगी। यह जानकारी एनईआर के सीपीआरओ ने दी।

  • भटनी से 30 मई से 19 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 05147 भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित स्पेशल।
  • वाराणसी सिटी से 30 मई से 19 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 05148 वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित स्पेशल।
  • भटनी से 10 से 19 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 01747 भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित स्पेशल।
  • बनारस से 10 से 19 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 01748 बनारस-भटनी अनारक्षित स्पेशल।
  • गोरखपुर से 30 मई से 19 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस।
  • वाराणसी सिटी से 30 मई से 19 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस।
  • शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन
  • वाराणसी सिटी से 30, 31 मई एवं 10 से 19 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर मऊ स्टेशन से चलाई जाएगी।
  • लखनऊ जं. से 29, 30 मई एवं 09 से 18 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर मऊ स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी।
  • रि-शिड्यूलिंग
  • गाजीपुर सिटी से 30 मई, 2023 को प्रस्थान करने वाली 22433 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button