उत्तर प्रदेशराज्य

आरओ/एआरओ पेपर लीक: पूरे गिरोह पर शिकंजा कसने की तैयारी में ईडी

स्वतंत्रदेश,लखनऊसिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का पेपर आउट होने के मामले की जांच शुरू करने के बाद ईडी की नजरें आरओ/एआरओ पेपर लीक मामले पर भी हैं। दरअसल, दोनों परीक्षाओं का पेपर आउट कराने में प्रयागराज निवासी राजीव नयन मिश्रा शामिल था, जिसके गिरोह के बाकी सदस्यों ने आरओ/एआरओ परीक्षा का पेपर लीक कराया था। सूत्रों के अनुसार ईडी जल्द ही आरओ/एआरओ परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले की जांच भी शुरू कर सकती है।प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर लीक करने वाले गिरोहों के खिलाफ ईडी, लखनऊ ने पहली बार जांच करने का फैसला लिया है।

\सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले गिरोह के संबंध कई प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारियों तक से होने की पुष्टि हो चुकी है।इस गिरोह ने कई बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर आउट कराए हैं, जिसमें नीट, एम्स, नर्सिंग परीक्षा आदि शामिल है। अब ईडी पूरे गिरोह पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। जल्द ही ईडी के अधिकारी आरओ/एआरओ पेपर लीक मामले की जानकारी यूपी एसटीएफ से लेकर केस दर्ज कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button