उत्तर प्रदेशराज्य

अगले साल मार्च तक बनकर तैयार होगा राष्ट्र प्रेरणा स्थल

स्वतंत्रदेश,लखनऊबसंत कुंज योजना में बनाए जा रहे राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का निर्माण कार्य मार्च 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल में हो रहे निर्माण कार्यों का मंगलवार को आवास सचिव डॉ बलकार सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर डॉ बलकार सिंह ने एलडीए अधिकारियों को जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही हिदायत दी कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता में अगर कोई कमी मिलती है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा।

स्थलीय निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए आवास सचिव डॉ बलकार सिंह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि शासन द्वारा जो भी कार्य कराए जा रहे हैं। उनका स्थलीय निरीक्षण किया जाए। जिससे परियोजना के बारे में जमीनी स्तर पर जानकारी शासन के अधिकारियों को भी रहे।

म्यूजियम, हेलीपैड और वॉक वे का भी होगा निर्माण

राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल में म्यूजियम, हेलीपैड और वॉक वे का भी निर्माण किया जाएगा। इसके लिए शासन ने बजट भी जारी कर दिया है। आवास सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल में 3 किलोमीटर लंबा वॉक वे बनेगा।स्थलीय निरीक्षण के दौरान आवास सचिव को कुछ जगहों पर अतिक्रमण दिखा। जिस पर आवास सचिव ने एलडीए को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अतिक्रमण को हटाया जाए, नहीं तो दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button