रिपब्लिक डे की फुल ड्रेस रिहर्सल में दिखा जवानों संग छात्रों का जोश
स्वतंत्रदेश ,लखनऊगणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल में जवानों के साथ-साथ स्कूली बच्चों ने भी जोश दिखाते हुए परेड में शिरकत की। चारबाग से विधान भवन होते हुए केडी सिंह स्टेडियम तक गई परेड में आतंकवादी निरोधक दस्ता एटीएस के जवान हथियारों से लैस होकर देश की रक्षा के लिए एकजुटता दिखाई।एटीएस जवानों के आगे-आगे चल रही सेना की तोपें, देशभक्ति गीतों पर अलग-अलग स्कूलों के बच्चों ने नाचते-गाते विधानभवन के सामने से गुजरे। खास बात रही कि इन सब पर हेलीकॉप्टर ने फूलों की वर्षा की। परेड चारबाग से शुरू होकर बर्लिंगटन चौराहा, विधानसभा होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक गई।

महिला होम गार्ड्स ने किया शक्ति प्रदर्शन
यहां से यह रिहर्सल की परेड निकली, परेड का रिहर्सल देखने के लिए आसपास के लोग सुबह से ही उत्सुक दिखे। परेड में मुख्य रूप से भारतीय सेना के शौर्य को दिखाया गया। रिहर्सल के दौरान महिला होम गार्ड्स ने परेड के दौरान हथियारों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया।