स्वतंत्रदेश,लखनऊ मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट विस्तारीकरण केे मामले मेंं किसानों से मिलने धर्मपुर गांव जा रहे सपा नेता व पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे को उनके घर में ही नजर बन्द किया गया है। शहर के अंगूरी बाग स्थित उनके आवास पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। घर से बाहर निकल रहे पवन पांडे को धकेल कर जबरदस्ती घर में बंद किया गया है । इस दौरान वहां मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए।
पवन पांडे ने बताया कि वह किसानों की समस्या सुनने के लिए गांव जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें उनके घर पर ही रोका दिया। राज्य सरकार किसानों से नफरत कर रही है, जबकि पुलिस प्रशासन किसानों के बीच जाने से रोक रही। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जो मुआवजा जनौरा गांव के किसानों को मिल रहा है वहीं मुआवजा धर्मपुर गांव के किसानों को भी दिया जाए। अधिग्रहण में गरीब किसानों की जमीनेंं जा रही हैं। उनके घर गिराने की साजिश हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हाथ में कटोरा थमाने का काम कर रही है।
किसानों का साथ देना अगर अपराध तो समाजवादी पार्टी ये अपराध जरूर करेगी। किसान विरोधी बिल लाकर सरकार किसानों के हाथ में है कटोरा दे रही है। उन्होंने हाथरस की घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है। जिला प्रशासन किसानों के साथ गुंडे जैसा व्यवहार कर रहा है। अब सरकार के पास केवल सवा साल बचे हैं। सवा साल के बाद सरकार और अधिकारियों से जनता हिसाब करेगी।