महाकुम्भ में जल्द शुरू होगी एक और हेलीकॉप्टर सेवा
स्वतंत्रदेश ,लखनऊआसमान की ऊंचाइयों से महाकुंभ के दर्शन कराने के लिए एक और हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है। मांग बढ़ने पर ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने यह अतिरिक्त व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। इसका ट्रायल भी हो चुका है। एक हेलीकाप्टर पहले से इस प्रकार की सेवा दे रहा है।पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश में ईको टूरिज्म को शिखर पर पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। महाकुंभ में श्रद्धालुओं को ज्वॉय राइड का आनंद देने के लिए एक हेलीकॉप्टर संचालित किया जा रहा है। पर्यटकों की रुचि को देखते हुए ईको टूरिज्म डेवलमेंट बोर्ड ने एक समझौता किया है।

मात्र इतना होगा किराया
इसके तहत जल्द ही एक और हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। यह सेवा महाकुंभ नगर में बोट क्लब के पास स्थित हेलीपोर्ट से संचालित की जाएगी। पर्यटक 1296 रुपये में सात से आठ मिनट तक भ्रमण कर सकेंगे। बोर्ड की वेबसाइट www.upecoboard.in पर इसकी बुकिंग की सुविधा मिलेगी।