संगम पर रोप-वे का मजा ले सकेंगे श्रद्धालु
स्वतंत्रदेश ,लखनऊप्रयागराज महाकुंभ में 22 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ संग मंत्री परिषद के सभी सदस्य संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। कैबिनेट की बैठक में खासतौर से प्रयागराज से संबंधित कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगीपूर्वांहन 11 बजे से होने वाली कैबिनेट की बैठक और संगम स्नान के लिए सभी मंत्रियोंं से एक दिन पहले 21 जनवरी को ही प्रयागराज पहुंचने के लिए कहा गया है। महाकुंभ 2025 के परेड ग्राउंड स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आइसीसीसी) में कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी।

सभी सदस्यों संग बैठक करेंगे सीएम
हालांकि कैबिनट मंत्रियों के अलावा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्य मंत्रियों को भी प्रयागराज में बुलाया गया है। इसलिए कैबिनेट की बैठक के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ मंत्री परिषद के सभी सदस्यों के साथ भी बैठक करेंगे। एक माह से भी अधिक समय के बाद होने वाली कैबिनेट बैठक के मद्देनजर मुख्य सचिव के साथ ही संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी प्रयागराज पहुंचेंगे।