साइबर अपराध से निपटने के लिए यूपी पुलिस ने लॉन्च की वेबसाइट
स्वतंत्रदेश ,लखनऊसाइबर अपराध पर और प्रभावी नियंत्रण के लिए उप्र पुलिस ने अपनी साइबर वेबसाइट (cyberpolice.uppolice.gov.in) लांच की है। साइबर अपराध का शिकार होने की दशा में कोई भी व्यक्ति मदद के लिए सभी जानकारियां आसानी से एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकेगा।प्रदेश के सभी साइबर थानों व उनमें तैनात अधिकारियों के नंबर व हर जिले के नोडल अधिकारी के नंबर भी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। वेबसाइट के माध्यम से पुलिस लोगों में साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगी। पीड़ित उसकी शिकायत पर हुई कार्रवाई व केस की वर्तमान स्थिति का भी पता लगा सकेंगे।
डीजीपी ने की वेबसाइट की शुरुआत
पुलिस मुख्यालय में डीजीपी प्रशांत कुमार ने वेबसाइट की शुरुआत की। कहा कि साइबर अपराध से निपटने के लिए पुलिस लगातार तकनीक के सहयोग से अपनी कार्रवाई तेज कर रही है। सभी जिलों में साइबर क्राइम थाना खोला गया है। हर थानों में साइबर हेल्प डेस्क भी स्थापित की गई है।
उप्र राज्य इंस्टीट्यूट आफ फारेंसिक साइंस के विशेषज्ञों की मदद से पुलिसकर्मियों का लगातार प्रशिक्षण भी कराया जा रहा है। डीजीपी ने कहा कि साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, इस स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों की अधिक से अधिक आवश्यकता है।एडीजी साइबर क्राइम बीके सिंह के अनुसार किसी शिकायत में की गई कार्रवाई व केस की वर्तमान स्थिति का जानकारी लोगों को आसानी से मिल सके और जागरूकता के कार्यक्रम अधिक प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने का प्रयास होगा। इसके लिए वेबसाइट को और अपडेट भी कराया जाएगा।