उत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ: पकड़ी गई 11 हजार किलो नकली चायपत्ती

स्वतंत्रदेश ,लखनऊफैजुल्लागंंज की कृष्णालोक कॉलोनी स्थित मकान में एसटीएफ व एफएसडीए की संयुक्त टीम ने सोमवार रात छापा मारकर मिलावटी चायपत्ती बना बाजार में खपाने वाले गिरोह का राजफाश कर एक आरोपी गिरफ्तार किया। गिरोह चायपत्ती में गेरू व अन्य केमिकल, रंग आदि मिलाकर अलग-अलग ब्रांड के पैकटों में पैक करते थे और प्रदेश भर में सप्लाई करते थे। मौके से 11 हजार 209 किलो मिलावटी चायपत्ती बरामद की। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।एसटीएफ डिप्टी एसपी अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि एफएसडीए की टीम के साथ छापा मारकर सीतापुर के बिसवां निवासी मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार किया गया। फैजुल्लागंज के जिस मकान में आरिफ रह रहा था वहीं पर वह अपने साथियों संग मिलकर मिलावटी चायपत्ती तैयार करता था। पूछताछ में उसने बताया कि नेपाल व अन्य कई शहरों से बिल्कुल बेकार वाली चायपत्ती के दाने वह खरीदता है। उसके बाद उसमें गेरू व केमिकल मिलाकर उसको तैयार करता है। आरिफ गार्डन फेस, टाईगर चाय, हमनवा, असम गोल्ड, गुड मॉर्निंग असम जैसे ब्रांड के नाम के पैकटों में भरकर सप्लाई करते थे। एसटीएफ ने मकान को सील कर दिया है।

चाय का इस्तेमाल..मतलब जोखिम में जान
एसटीएफ के मुताबिक चाय का दाना जो इस्तेमाल करते थे वह बेहद खराब होता है। लकड़ी का बुरादा और इस्तेमाल चाय का भी इस्तेमाल करते थे। इसके बाद उस पर रंग केमिकल के साथ साथ वाशिंग पाउडर का भी इस्तेमाल होता था। ये सभी चीजें मौके से बरामद हुई हैं। कई बोरियां ऐसी मिली हैं जो नेपाल की हैं।

चार साल से मिलावटी चाय की सप्लाई

डीएसपी ने बताया कि गिरोह पिछले चार साल से मिलावटी चायपत्ती तैयार कर बाजार में सप्लाई कर रहा था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि लखनऊ के अलावा पूर्वांचल और तराई की जिलों में भी गिरोह से जुड़े लोग मिलावटी चायपत्ती तैयार करते थे। बहराइच में भी टीम ने छापा मारा है। जहां से गिरोह से जुड़े लोग भाग गए।

Related Articles

Back to top button