युवक की पीट-पीटकर हत्या
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में एक शख्स की प्रापर्टी विवाद में पीट पीटकर हत्या कर दी गई। इस दौरान लाठी डंडे और ईंटों से अर्जुन रावत पर हमला कर दिया गया। बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार वालों ने तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मुकदमा किया है।
जानकारी के अनुसार, पूरा मामला पीजीआई के हैवत मऊ एल्डिको इलाके का है। पीजीआई में नशे की हालत में एक ही परिवार के चचेरे भाइयों में शराब पीकर मारपीट हुई। इस मामले में थाना पीजीआई में मारपीट में घायल अर्जुन रावत का हजरत गंज के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा था।
ताज़ा खबरे
इंस्पेक्टर पीजीआई का कहना है कि इलाज के दौरान रात्रि करीब 2:00 बजे अर्जुन रावत की मृत्यु हो गई। पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है। जमीन जायदाद को लेकर दोनों पक्षों में पुराना विवाद था। आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। एक अन्य आरोपी दिलीप को हिरासत में लिया गया है।