उत्तर प्रदेशराज्य

महाकुंभ से पहले नेपाल सीमा पर भी हो सघन चेकिंग

स्वतंत्रदेश ,लखनऊमहाकुंभ-2025 के दौरान किसी आतंकी साजिश के खतरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता बरत रही हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुंभ के दौरान नेपाल सीमा पर एसएसबी से समन्वय बनाकर सघन चेकिंग सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया है। 

कहा कि बैरियर लगाकर आने-जाने वाले व्यक्तियों की 24 घंटे सघन चेकिंग कराई जाए। इसके साथ ही प्रयागराज व उसके सीमावर्ती जिलों में सभी चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग हो। मेला ड्यूटी के लिए अब तक रवाना नहीं हुए अधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध कड़ी नाराजगी जताई। कहा, ऐसे सभी कर्मियों को तत्काल रवाना किया जाए।प्रयागराज व आसपास के जिलों में होटल, ढाबा, सराय, रेस्त्रां, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा व भीड़भाड़ वाले स्थलों की डाग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ता के साथ निरंतर चेकिंग कराई जाए। सभी वेंडर का सत्यापन जरूर कराया जाए। डीजीपी ने अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाकर सभी सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। कहा कि रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए सभी जिलों में ब्लैक स्पाट चिन्हित किए जाएं और निरंतर निगरानी हो।

Related Articles

Back to top button