सातवें अपराधी मिथुन के लिए ताबड़तोड़ दबिश-बैंक लूट
स्वतंत्रदेश ,लखनऊचिनहट के मटियारी स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकरों का काटकर करोड़ों की चोरी को अंजाम देने वाला सातवां आरोपी बिहार लखीसराय निवासी मिथुन कुमार अभी भागा हुआ है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें उसकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।आरोपी मिथुन कुमार की गिरफ्तारी पर पहले से 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि वह बिहार भाग गया है। बुधवार सुबह गाजीपुर जनपद पुलिस ने इस सनसनीखेज घटना के मुख्य साजिशकर्ता सीतापुर विपिन कुमार को जमानिया के मदनपुरा मोड़ से गिरफ्तार किया गया। विपिन पर भी 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। अब चिनहट पुलिस गाजीपुर जनपद में आरोपी विपिन को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। विपिन ने भी इस घटना की पूरी साजिश रची थी और बिहार से चोरों के गैंग को बुलाकर वारदात को अंजाम दिया था।
मारे गए सोविंद के शव को बिहार ले गए परिजन
सोमवार देर रात चिनहट पुलिस व क्राइम ब्रांच के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए 25 हजार रुपये के इनामी चोर बिहार असरगंज निवासी सोविंद कुमार के परिजन बुधवार सुबह बिहार से लखनऊ पहुंचे। पुलिस ने उनको सोविंद कुमार का शव हवाले किया और फिर वह लोग शव लेकर चले गए। सोविंद के परिजनों कुछ भी नहीं बोला और खामोश रहे।